पुलिस लाइन में दिया प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण
हरियाणा प्रदेश / कैथल 4 अप्रैल । उपायुक्त प्रीति के मार्गदर्शन में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रामजीलाल के नेतृत्व में पुलिस लाइन में प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस विभाग के कर्मचारियों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस कप्तान राजेश कालिया ने बताया कि पुलिस विभाग में डायल 112 व अन्य पुलिस कर्मचारियों को यदि प्राथमिक सहायता का ज्ञान सही हो और किसी भी घायल व्यक्ति की मदद करके अस्पताल पहुंचाया जाए तो उसके बचने की ज्यादा उम्मीद होती है। किसी घायल व्यक्ति को कैसे प्राथमिक सहायता करके अस्पताल लेकर जाना चाहिए, किस प्रकार मदद देनी चाहिए, यदि किसी व्यक्ति का सांस रुक हुआ है तो कैसे सीपीआई के माध्यम से सांस दिया जाए, ये एक डेमो के माध्यम से सिखाया गया। कैंप का आयोजन सुशील कुमार डीएसपी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ बीरबल दलाल द्वारा दिया गया। डॉ बीरबल दलाल ने बताया कि किसी फांसी खाए हुए व्यक्ति या हार्ट अटैक के व्यक्ति को कैसे सीपीआर दिया जाना चाहिए, किस उम्र के व्यक्ति को किस प्रकार सीपीआर दिया जाना चाहिए, डूबते व्यक्ति को कैसे बचाना है, जले हुए व्यक्ति का क्या उपचार करना है, बेहोश व्यक्ति का क्या उपचार करना है, टूटी हुई हड्डी का उपचार, बहते हुए रक्त को कैसे रोकना होगा। डीएसपी सुशील कुमार ने जिला रेड क्रॉस सोसाइटी व जिला उपायुक्त का तहसील से धन्यवाद किया।
Comments
Post a Comment