महाविद्यालय साँस्कृतिक फेस्ट का आँवर आल विजेता बना..

हरियाणा प्रदेश / कैथल 5 अप्रैल :स्थानीय आरकेएसडी महाविद्यालय कैथल की सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के विद्यार्थियों ने आर्य कालेज पानीपत के द्वारा करवाए गये राज्यस्तरीय सांस्कृतिक फेस्ट की आँवर आल ट्राफी जीत ली है। चार विधाओं पर आधारित इस आयोजन में महाविद्यालय ने हरियाणवी समुह नृत्य की ट्राफी एवं नियत 7 हजार रू की ईनाम राशि जीती। छाञा संजली ने सोलो नृत्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं ट्राफी एवं नियत 1100 रूपये की नगद राशि प्राप्त की।इन चार विधाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करके चांदी की ट्राफी भी महाविद्यालय ने प्राप्त की । सांस्कृतिक विधाओं के संयोजक डॉ अशोक अञि एवं सहसंयोजक डॉ राजीव शर्मा के नेतृत्व में कुल 14 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। कालेज पहुंचने पर प्राचार्य डॉ सत्यवीर मैहला, उपप्राचार्य डॉ राजबीर पारासर ने विजेता टीम को बधाई दी। प्रधान प्रबंधक समित श्री अश्वनी शोरेवाले एवं अन्य समस्त पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को बधाई संदेश भेजा।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती