लापरवाही से स्कूटी चला रहे थे नाबालिग बच्चे, डीसी ने गाड़ी रोक कर स्कूटी रुकवाई

लापरवाही से स्कूटी चला रहे थे नाबालिग बच्चे, डीसी ने गाड़ी रोक कर स्कूटी रुकवाई..
बच्चों को ऑटो से भेजा घर, माता-पिता व स्कूल प्रिंसिपल को बुलाया-स्कूल को कारण बताओ नोटिस किया जारी कहा-स्कूलों में दोपहिया वाहन लेकर नहीं जाएंगे नाबालिग बच्चे, नियमों की अवहेलना करने पर संबंधित स्कूल के खिलाफ भी होगी सख्त कार्रवाई..
हरियाणा प्रदेश / कैथल, 4 अप्रैल। डीसी प्रीति ने कहा कि किसी भी स्कूल में नाबालिग बच्चे दोपहिया वाहन चलाकर स्कूल नहीं पहुंचेंगे। स्कूल संचालक सहित माता-पिता यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करेंगे। यदि फिर भी किसी स्कूल संचालक की लापरवाही मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं यातायात पुलिस द्वारा अभिभावकों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।डीसी प्रीति वीरवार दोपहर बाद कैंपस कार्यालय में स्कूटी से स्कूल से वापस लौट रहे तीन बच्चों के अभिभावकों से बातचीत कर रहीं थीं। डीसी दोपहर बाद लघु सचिवालय से कैंपस कार्यालय लौट रहीं थीं। उन्हें सेक्टर 19 में स्कूटी लेकर जा रहे आरकेएसडी पब्लिक स्कूल के दो बच्चे मिले। एक स्कूटी पर दो बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है कि ये बच्चे लापरवाही से स्कूटी चला रहे थे। डीसी ने तुरंत बच्चों को रुकवाया और उन्हें एक ऑटो से घर भेजते हुए दोनों स्कूटी कैंपस कार्यालय के निकट खड़ी करवा लीं। इसके बाद बच्चों के अभिभावकों सहित आरकेएसडी स्कूल से जिम्मेवार को बुलाया और सख्त हिदायत जारी कीं। स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।डीसी ने कहा कि पहले भी ये निर्देश जारी किए जा चुके हैं कि नाबालिग बच्चे दोपहिया वाहन नहीं चलाएंगे। अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर नियमानुसार माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।स्कूल प्रिंसिपल निवेदिता ने बताया कि स्कूल द्वारा पहले भी सभी अभिभावकों व विद्यार्थियों को पहले भी निर्देश जारी किए गए थे। अभिभावकों को फिर से हिदायत दी जाती है कि कोई भी नाबालिग बच्चा स्कूल में दोपहिया वाहन लेकर नहीं आएगा और जो बालिग विद्यार्थी स्कूल में दोपहिया वाहन लेकर आते हैं वे यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें।

 

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती