आरकेएसडी महाविद्यालय के संध्याकालीन सत्र के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया..

हरियाणा प्रदेश / कैथल 5 अप्रैल : आरकेएसडी महाविद्यालय के संध्याकालीन सत्र के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय सतत विकास व आत्मनिर्भर भारत रहा। इस प्रतियोगिता में बीए एवं एमए अर्थशास्त्र के 11 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्र विकास में 2030 तक गरीबी, असमानता व जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने हेतु जागरूक करना रहा। सांध्याकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को समाज के प्रति जागरूक बनाती है और प्रेरणा देती है कि कैसे देश को मजबूत किया जा सके। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ मनिका गुप्ता ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।मंच का संचालन कार्यक्रम की संयोजिका डॉ मीनू अग्रवाल ने किया और कहा कि 2030 का उद्देश्य तभी संभव है जब लोग मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत होंगे इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीति, द्वितीय स्थान ललित व प्राप्त स्थान सोनाली ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका डा० संयोगिता शर्मा व डा० रितु चौधरी ने निभाई । कार्यक्रम के अंत में डा हरिंदर गुप्ता एवम प्राध्यापकों द्वारा वातावरण को शुद्ध रखने एवं सतत विकास प्राप्त करने के उद्देश्य हेतु पौधा रोपण किया गया और संदेश भी दिया ताकि विद्यार्थी देश

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती