पूर्व सैनिकों की मासिक बैठक कल : जगजीत फौजी
हरियाणा प्रदेश / कैथल 4 अप्रैल । पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल की अप्रैल मास की मीटिंग का आयोजन 6 अप्रैल को प्रात: 9 बजे हनुमान वाटिका में होने जा रही है। एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी ने बताया कि हर मास की तरह से सभी की समस्या सुनी जाएंगी। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को अंबाला वेटेरन्स सहायता केंद्र सब एरिया स्टेशन हेडक्वार्टर अंबाला कैंट के द्वारा ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक कैथल में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पूर्व सैनिक, पूर्व सैनिक परिवार, वीर नारियां व आश्रितों के पेंशन संबंधी, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक कार्ड, सीएसडी कैंटीन कार्ड, स्पर्श पेंशन के पीपीओ सम्बंधित सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। प्रधान ने सभी से अनुरोध किया कि 6 अप्रैल को मीटिंग में पहुंचे।
Comments
Post a Comment