हेरोइन सप्लाई मामले में एंटी नारकोटिक सेल द्वारा सप्लायर काबू
हरियाणा प्रदेश / कैथल, 03 अप्रैल : एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार नशा तस्करों की जड़ मूल तक पहुंचकर नशा सप्लाई करने वालों पर शिकंजा कसते हुए एंटी नारकोटिक सैल के एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम द्वारा हेरोइन सप्लायर आरोपी गांव गढ़ी जिला जींद निवासी राकेश कुमार को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 3 मार्च को एंटी नारकोटिक सैल पुलिस टीम द्वारा ड्रैन पुल बाबा लदाना रोड़ कैथल के पास नाकाबंदी करके क्योड़क निवासी महावीर तथा सन्नी को काबु किया गया था। जिनके कब्जे से 4.34 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। । आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके आगामी जांच एसआई जोगिंद्र सिंह द्वारा अमल में लाई गई। आगामी जांच दौरान खुलासा हुआ कि उपरोक्त दोनों आरोपियों को यह हेरोईन राकेश कुमार उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करवाई गई थी। आरोपी राकेश के कब्जे से 4 हजार रुपए ड्रगमनी बरामद की गई। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment