पांच लाख के फोन लेकर दुकान का नौकर चंपत
हरियाणा / कैथल, 3 अप्रैल।चीका में एक मोबाइल की दुकान पर काम करने वाला युवक ही दुकानदार के करीब पौने पांच लाख रुपए के मोबाइल चोरी करके ले गया। युवक दो महीने से दुकान पर मोबाइल रिपेयरिंग का काम कर रहा था। दुकानदार के नाम से आसपास के दुकानदारों से लाखों रुपए कीमत के मोबाइल खरीद लिए और उन्हें लेकर चंपत हो गया। इस संबंध में दुकानदार ने चीका थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव भूसला निवासी विनोद कुमार ने चीका थाना में दी शिकायत में बताया कि उसकी हैफेड रोड चीका पर थ्री-बी मोबाइल रिपेयर के नाम से दुकान है। उसने अपनी दुकान पर नरवाना निवासी सतनाम सिंह को 2 महीने पहले मोबाइल रिपेयर करने के लिए रखा था। दो दिन पहले आरोपी उसका नाम लेकर अन्य दुकानदारों से कुछ मोबाइल लेकर आया था जिनकी कीमत लगभग पौने पांच लाख रुपए है। बताया गया है कि सतनाम सिंह ये सभी मोबाइल चोरी करके चीका स्थित अपने कमरे पर ले गया। अगले दिन जब वह सुबह दुकान पर नहीं आया तो उसने आरोपी को फोन किया लेकिन उसका नंबर बंद आ रहा है। इसके बाद वह आरोपी के कमरे पर गया तो उसका कमरा भी बंद मिला। जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment