पेंशनर्स को आठवें आयोग का लाभ न देना उनके साथ धोखा : बलबीर सिंह
हरियाणा प्रदेश / कैथल 5 अप्रैल : हरियाणा पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक मीटिंग विद्युत सदन पेहवा चौक पर बलबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। मंच का संचालन महेंद्र पाल सैनी ने किया। बलबीर ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा गत 25 मार्च को वित विधेयक पास किया गया जिसके अनुसार 31 दिसंबर 2025 तक रिटायर होने वाले पेंशनर को आठवें आयोग का लाभ नहीं मिलेगा। यह पेंशनर के साथ बहुत बड़ा धोखा है। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों और पेंशनर को डायरनेस अलाउंस 2 प्रतिशत बढ़ाया गया है। महंगाई के हिसाब से यह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। सांसदों ने अपना वेतन 24 प्रतिशत बढ़ा कर मेज थपथापा ली और कर्मचारियों को मात्र 2 प्रतिशत का लाभ दिया गया जो पेंशनरों के साथ मजाक है। उन्होंने कहा कि वे 20 मई को देश व्यापी हड़ताल में भाग लेकर इसका जोरदार विरोध करेंगे। इससे पहले आल इंडिया पेंशनर यूनियन की ओर से कोई विरोध कॉल आई उसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। आज की मीटिंग में अप्रैल महीने में जिन पेंशनरों के जन्म दिन पड़ते हैं, उनको मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बैठक में बलवंत राज, राजकुमार, सुरेश शर्मा, रमेश आर्य, पल सिंह मटौर, परमात्मा राय ने अपने विचार रखे।
Comments
Post a Comment