आरोपी की जमानत के लिए झूठी गवाही व झूठा हलफनामा देने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा / कैथल, 03 अप्रैल : अदालत में धोखाधड़ी के मामले में आरोपी की जमानत के लिए झूठी गवाही व झूठा हलफनामा देने के मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस के एसआई अनिल कुमार की टीम द्वारा आरोपी जिला जींद के गांव झील निवासी मोनु को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कैथल में रीडर की शिकायत अनुसार वर्ष 2024 दौरान थाना सदर के एक धोखाधड़ी मामले में आरोपी मोहित की रेगुलर बेल के लिए 2 अप्रैल को अदालत में जमानत बोंड प्रस्तुत करने थे। उक्त मामले में मोनु उपरोक्त ने जमानत बोंड दिए तथा जमानतदार बना। जबकि मोनु किसी अन्य मामले में भी जमानतदार बना है तथा उसने अब जमानत बोंड के साथ हलफनामा दिया कि वह पहली बार जमानतदार बना है। मोनु उपरोक्त द्वारा अदालत से धोखाधड़ी करने के लिए झूठा हलफनामा दिया। जिस बारे आरोपी मोनू के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment