शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग बाजी करने के मामले में बेल जंपर काबू
हरियाणा/कैथल, 03 अप्रैल : पी.ओ./बेलजंपरो की धरपकड़ के लिए एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम अंतर्गत पीओ स्टाफ इंचार्ज एसआई ओमप्रकाश की अगुवाई में एएसआई राजकुमार द्वारा उद्घघोषित अपराधी गांव जाखोली निवासी सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना तितरम पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपी सुरेश को 2 जुलाई 2020 को शराब पीकर गाली गलोच तथा हुड़दंगबाजी करने के मामले में काबू किया गया था। आरोपी उक्त मामले में जमानत लेने उपरांत न्यायालय में दोबारा हाजिर नहीं हुआ थे और भूमिगत हो गए थे। न्यायालय ने आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में आरोपियों को 18 मार्च 2025 को पीओ घोषित कर दिया था। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment