जेल में फोन मिलने के मामले में थाना शहर पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा प्रदेश / कैथल, 4 अप्रैल। जेल में फोन मिलने के मामले की जांच थाना शहर पुलिस के एसआई रणदीप सिंह की टीम द्वारा आरोपी बलराज नगर कैथल निवासी विक्रमजीत सिंह को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जेल उप अधीक्षक कैथल सुरेंद्र सिंह की शिकायत अनुसार 17 दिसंबर 2024 की दोपहर के समय जिला जेल कैथल के कर्मचारियों तथा अधिकारियों की टीम द्वारा जेल की बैरक के बाथरूम की तलाशी दौरान एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। जो उपरोक्त आरोपी विक्रमजीत का होना पाया गया। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी किसी अन्य मामले में जिला जेल में बंद था, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी को पूछताछ उपरांत न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment