पुलिस लाइन में आयोजित सेमिनार दौरान पुलिस कर्मचारी-अधिकारियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता बारे व्यापक जानकारी देकर किया गया जागरूक..
हरियाणा प्रदेश / कैथल, 4 अप्रैल।पुलिस लाइन कैथल में आयोजित सेमिनार में डॉक्टर बीरबल द्वारा पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता बारे व्यापक जानकारी देकर जागरूक किया गया। सेमिनार के दौरान डीएसपी सुशील प्रकाश, रामजी लाल तथा कार्यालय पुलिस अधीक्षक व थाना-चौकियों से आए पुलिस कर्मचारी तथा अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस प्रवक्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान सीपीआर, हार्ट अटैक, ब्लीडिंग, फ्रैक्चर, बेहोशी, चोकिंग जैसी आपातकालीन स्थितियों में रोगियों को प्राथमिक उपचार कैसे किया जाता है, इस पर एक संक्षिप्त विवरण दिया। इस दौरान दिखाया कि कैसे आपातकालीन मामलों का अच्छी तरह से ध्यान रखा जाता है। डीएसपी सुशील प्रकाश ने कहा इस कार्यक्रम को आयोजित करने का हमारा मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों को प्राथमिक चिकित्सा के महत्व के बारे में बताना था। बहुत से हादसों में समय पर फस्ट एड व डाक्टरी सुविधा न मिलने के कारण अधिक नुकसान हो जाता है। परंतु हादसों के शिकार घायलों को यदि समय पर प्राथमिक सहायता मिल जाए तो उनके दुख दर्द को कम किया जा सकता है। प्राथमिक चिकित्सा के ज्ञान से उन्हें अधिक सतर्क रहने में मदद मिलेगी, खुद को और अपने आस-पास के लोगों को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी। पुलिस कर्मचारी को प्राथमिक सहायता का ज्ञान होना अति आवश्यक है।
Comments
Post a Comment