एडीसी ने ली कुपोषण मुक्त गांव अभियान को लेकर बैठक--अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
हरियाणा / कैथल, 3 अप्रैल। कुपोषण मुक्त गांव अभियान के तहत लघु सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने की। उन्होंने सभी चयनित गांवों में बच्चों के पोषण से संबंधित महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग कुपोषित बच्चों के परिजनों के साथ व्यक्तिगत परामर्श करें ताकि उनमें व्यवहारिक बदलाव लाया जा सके।उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी सुपरवाईजरों से ग्रामीण स्तर पर किए गए प्रयास एवं कार्यों का ब्यौरा लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश जारी किए गए कि सभी विभाग के कर्मचारी व अधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर कुपोषण मुक्त अभियान में सहयोग करें। कुपोषण चयनित गांवों के सभी स्कूलों में कुपोषण से संबंधित सेशन करवाया जाए, आंगनवाड़ी केन्द्रों में जहां पर जगह उपलब्ध है वहां किचन गार्डनिंग आरंभ करवाई जाए एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने नए चयनित गांव मानस, बाबा लदाना, कमालपूर, सेरधा, खुरड़ा, डोहर, ढांड, मुन्ना रेहड़ी, बदनारा, अगौन्ध, बलवंती, टीक गांव में सभी सुपरवाईजर कुपोषित बच्चों में कुपोषण के मूल कारणों का चिकित्सीय सहायता से पता लगाएं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वो आपस में समन्वय स्थापित करके कुपोषण को समाप्त करने में सहयोग करें एवं आरबीएसके टीम के माध्यम से कुपोषित बच्चों की जांच करवाई जाए। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी गुरजीत कौर, उप सिविल सर्जन डॉ. विकास धवन, संजय शर्मा, कुलदीप, भानु शर्मा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाईजरों सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment