पुलिस के सुझावों को अपनाकर साइबर क्राइम से बचें आमजन, जागरूकता ही बचने का है उपाय : एसपी राजेश कालिया
रिश्तेदार, मित्र व बैंक कर्मी बनकर ठगी कर रहे हैं आरोपी..
हरियाणा प्रदेश / कैथल 5 अप्रैल । आमजन को साइबर ठगी बारे जागरूक करने के लिए कैथल पुलिस लगातार प्रयासरत है। जिला पुलिस की विभिन्न टीम जगह जगह आमजन को साइबर ठगो से सचेत रहने बारे जागरूक कर रही है। एसपी राजेश कालिया ने बताया कि साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूकता ही एकमात्र उपाय है, क्योंकि साइबर अपराधी रोजाना नए तरीकों से लोगों से ठगी कर रहे हैं तो कभी रिश्तेदार, मित्र, बैंक कर्मी, अधिकारी व सैन्य अधिकारी बन कर खातों से पैसा निकाल रहे हैं तो कभी बीमा पॉलिसी का लाभ व रिवार्ड प्वाइंट दिलाने का झांसा दे रहे हैं।
ऐसे करते हैं ठगीः एसपी ने बताया कि इस प्रकार के अपराधी निम्न प्रकार से आमजन से ठगी करते है।
बैंक अधिकारी व कर्मचारी बनकरः- साइबर अपराधी लोगों को कोल करके कहते है कि बैंक अधिकारी या कर्मचारी बोल रहे है आपके खाते को अपडेट किया जा रहा है, एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है, क्रेडिट कार्ड जारी किया जा रहा है। इसके बाद आपसे ही खाते की जानकारी मांग कर ठगी करते हैं। ऑनलाइन खरीदारी पर रिवार्ड प्वाइंट दिलाने का झांसा देते हैं। इसके बाद खाते की जानकारी लेकर ठगी करते हैं।
रिश्तेदार या मित्र बनकरः रिश्तेदार और मित्र बनकर कोल करते हैं। खाते में रकम भेजने का झांसा देते हैं। क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए कहा जाता है और साइबर ठगी की जाती है।
सैन्य अधिकारी बन करः सैन्य अधिकारी बनकर ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर फर्नीचर या बाइक या कार को सस्ते दामों पर बेचने का झांसा देते हैं। सामान की डिलिवरी से पहले खाते में रकम जमा करा लेते हैं।
ऑनलाइन बिक्रीः साइबर अपराधी ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर विज्ञापन देने वाले को कोल करते हैं। सामान खरीदने का झांसा देकर एक लिंक भेजते हैं जो यह खाते में रकम आने की बजाय रकम निकालने का होता है।
ट्रेजरी अधिकारी बनकरः ठग पेंशनधारकों को कॉल करते हैं और पेंशन दिलाने का झांसा देते हैं। इसके बाद खाते की जानकारी लेकर रकम निकाल लेते हैं।
सावधानी ही बचाव: एसपी राजेश कालिया ने कहा कि साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक होना बहुत आवश्यक है। बैंक खाता, एटीएम कार्ड की जानकारी, ओटीपी पिन इत्यादि कभी भी किसी के साथ सांझा न करें। क्यूआर कोड स्कैन करते समय सावधानी बरते। अनजान व्यक्तियों को सोशल मीडिया पर फ्रेंड लिस्ट में न रखें। किसी तरह का लाभ दिलाने की बात करने वालों की बातों में न आएं। पेंशन अधिकारी बनकर कोल करने वालों से सावधान रहें। किसी सामान की खरीदारी प्रमुख कंपनी की वेबसाइट से ही करें एवं पहले पेमेंट करने से बचें तथा किसी प्रकार के भी लुभावने प्रलोभन में ना आकर सतर्कता का परिचय देते हुए अपने पैसे की सुरक्षा करें। एसपी ने कहा कि ऐसी किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी के शिकार होने पर घबराएं नहीं, संकोच मत कीजिए। ऑनलाइन धोखाधडी होने पर आप जितना जल्दी हो सके 1930 पर काल करके शिकायत दर्ज करवाए। 1930 पर आपकी समस्या सुनकर आपसे ठगा हुआ पैसा को फ्रिज करवा दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment