आग से जली किसानों की फसलों का सरकार जल्द दें मुआवजा : राजीव आर्य

आग से जली किसानों की फसलों का सरकार जल्द दें मुआवजा : राजीव आर्य..
गांव पबनावा में किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल जलकर राख हुई..

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल / ढांड 19 अप्रैल: युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष राजीव आर्य ढांड ने बीती रात गांव पबनावा, पोबाला व कौल आदि गांवों में तेज आंधी तूफान के चलते बिजली की तारों से निकली चिंगारी से किसानों की सैकड़ों एकड़ खेतों में खड़ी गेहूं की फसलें व कई एकड़ गेहूं के फाने जलने पर प्रदेश सरकार से पीडि़त किसानों को तत्काल प्रभाव से उचित मुआवजा देने की मांग की है। किसान नेता राजीव आर्य ने गांव पबनावा में किसानों के खेतों में जाकर आग से जली फसलों का निरीक्षण किया और पीडि़त किसानों से बातचीत की। युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष राजीव आर्य ने कहा कि भाकियू सीजन की शुरूआत से ही सरकार, प्रशासन व विद्युत निगम से खेतों में नीचे लटक रही बिजली की तारों को ठीक करवाने की कई बार मांग की गई थी, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिस कारण बीती रात आंधी तूफान के कारण बिजली की तारें आपस में टकराने के कारण निकली चिंगारियों से किसानों की सैकड़ों एकड़ फसलें आग की भेंट चढ़ गई। जिस कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों की 6 माह की खून पसीने की कमाई आग के जलकर स्वाह हो गई है और कर्ज के बोझ तले दबे किसान और कर्जदार हो जाऐगा। उन्होंने सरकार से पुरजोर मांग करते हुए कहा कि सरकार बिना देरी किए पीडि़त किसानों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम करते हुए तत्काल प्रभाव से उचित मुआवजा दें। यहां उल्लेख करना जरूरी है कि बीती रात तूफान व आंधी के कारण बिजली की तारों से निकली चिंगारी से गांव पबनावा, पोबाला, कौल आदि गांवों में सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसलें व फाने जलकर स्वाह हो गए। दमकल विभाग की गाडिय़ों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि तूफान के कारण जहां सडक़ों पर पेड़ टूटकर गिरे पड़े थे और खेतों में लगी आग भयंकर रूप धारण कर लिया था। 

इन किसानों की फसलें चढ़ी आग की भेंट

किसान नेता राजीव आर्य ढांड ने बताया कि गांव पबनावा में बीती रात आग लगने से जिन किसानों की फसलें जली है उनमें किसान ऋषि पाल, राजू, पाला, जसविंद्र सिंह, काला, राजपाल, गौरव, बबलू, सुबे सिंह, मलखान सिंह, लाभ सिंह, भीम सिंह, सुमित कुमार, विनोद कुमार, हिस्सा सिंह, बीर सिंह, रामपाल, राजा राम, राजेंद्र, काला, गुलाब सिंह, बंता राम सहित काफी संख्या में अन्य किसान भी शामिल है, जिनकी गेहूं की फसलें व फाने आग की भेंट चढ़ गई।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती