भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष में शोभायात्रा 4 मई को
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 19 अप्रैल : जिला सर्व ब्राह्मण धर्मशाला सभा 4 मई को भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष में शहर में कार्यक्रम का आयोजन कर विशाल शोभायात्रा निकलेगी। जयंती कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली मुख्य अतिथि होंगे। शनिवार को धर्मशाला के प्रांगण में पूर्व इंस्पेक्टर इंद्रजीत शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से परशुराम जयंती मनाने का फैसला लिया गया। बैठक का संचालन नरेश भारद्वाज ने किया। बैठक में बोलते हुए इंद्रदत्त शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम ब्राह्मणों के शौर्य और सम्मान के प्रतीक हैं। उनकी जयंती ब्राह्मण समाज के लिए सबसे बड़ा त्यौहार है जिसे धूमधाम से मनाया जाएगा। शोभायात्रा निकालने के लिए रवि प्यौदा के नेतृत्व में ब्राह्मण कुमार शोभायात्रा की अगवाई करेंगे। आकर्षक बात यह रहेगी कि भगवान परशुराम की शोभायात्रा के दौरान हजारों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग पगड़ी और धोती पहनकर शामिल रहेंगे। शोभा यात्रा ब्राह्मण धर्मशाला से शुरू होकर कोठी गेट होकर पेहवा चौक पहुंचेगी। उसके बाद पुराना बस अड्डा और छात्रावास रोड से होते हुए ब्राह्मण धर्मशाला में सुबह यात्रा का समापन होगा। बैठक में भगवान परशुराम जयंती को मनाने के लिए 21 युवा सदस्यों की एक समिति का गठन किया गया। बैठक में उप प्रधान चंद्रभान शर्मा, सचिव सुरेश बजरंगी, कोषाध्यक्ष रामकुमार व सह सचिव राजकुमार शर्मा, वीरभान करोड़ा, रोशन सिरटा, सुरेश झांझ, इंदर गौड क्योडक़, कृष्ण सांच, सतबीर बाबा लदाना, सुरेंद्र मालाखेड़ी, राजाराम सरपंच, कर्मबीर खुराना, डॉ प्रदीप शर्मा, ईश्वर पाडला, जिला परिषद के सदस्य मनीष शर्मा, बालकिशन सिरटा, राजू डोहर व सुरेश जखोली मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment