साइबर अपराध के बारे में जिला पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी
जागरूकता अपना कर साइबर ठगी से बचें, अपराध होने पर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें डायल..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 19 अप्रैल : पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बढते साइबर क्राइम को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कैथल के आदेशानुसार जिला पुलिस की टीमें जिले में विभिन्न स्थानों पर हेल्पडेस्क लगाकर आमजन को साइबर अपराधों बारे जागरूक कर रही है। शनिवार को एसपी राजेश कालिया के कुशल मार्गदर्शन में चीका में अनाज मंडी व चीका चौक पर तथा कैथल में कोर्ट व सचिवालय में साइबर हेल्पडेस्क लगाकर आमजन को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध के तरीकों तथा उनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साइबर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 का प्रचार जोर-जोर से किया जा रहा है ताकि आमजन इसके महत्व से जागरूक हो सके तथा जागरूकता की ज्योत से साइबर अपराधियों को खाक किया जा सके। अभियान में जिला पुलिस शिक्षण संस्थानों में जाकर बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक कर रहे हैं तो वहीं ग्रामीण आंचल से सटे गांवों में भी जाकर आमजन को जागरूक कर रही हैं। पुलिस की इस मुहिम से एक तरफ जहां अपराध पर अंकुश लगेगा वही अभिभावक एवं आमजन भी जागरूक हो रहे हैं। साइबर थाना प्रभारी पीएसआई शुभ्रांशु की अगुवाई में पुलिस टीमों ने बताया कि आज देश मे जितना तेजी से डिजिटल लेन देन को बढ़ावा मिला है उतनी ही तेजी से ठगी के नए नए तरीके सामने आ रहे है । इनको सुलझा कर दोषियों को सजा दिलाना पुलिस के लिए बड़ी चुनोती हैं। उन्होंने कहा कि खुद को ठगों से बचने के लिए जरूरी हैं जागरूकता व सतर्कता। उन्होंने बताया कि यदि आप स्मार्टफोन रखते है तो हम आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिनके माध्यम से ठग मिनटों में आपके खाते की रकम साफ कर रहे हैं। ठग बैंक या किसी अन्य विभाग के अधिकारी बनकर कॉल करते हैं व आपसे कोई ऐसी एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहेंगे ऐप डाउनलोड होने के बाद वह आपसे आईडी व पासवर्ड पूछेंगे जो इन एप्लीकेशन में जरनेट होता है।जैसे ही आप आईडी , पासवर्ड शेयर करते हैं आपका मोबाइल पर ठग का नियंत्रण हो जाएगा एप्लीकेशन मोबाइल एवं कंप्यूटर दोनों पर काम करता है और यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इंस्टॉल करा देते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपने अपने मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम उसके हाथ में दे दिया आपके फोन का पर्सनल डाटा लेकर अन्य एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए किसी की भी अपना ओटीपी न, न बताएं । सस्ते लोन के चक्कर में आकर किसी के झांसे में न आये। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार का साइबर क्राइम आपके साथ घटित हो जाता है तो तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड कराएं ताकि समय पर ही साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके।
Comments
Post a Comment