महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खंड गुहला के गांव अगौंध में लिंग अनुपात सुधार बारे किया गया जागरूक

इंडिया गौरव ब्यूरो  गुहला-चीका, 19 अप्रैल। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी गुरजीत कौर ने बताया कि शनिवार को  विभाग द्वारा खंड गुहला के गांव अगौंध के आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण अभियान के तहत  लिंग अनुपात में सुधार लाने के लिए जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। सुपरवाइजर कविता ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा लिंगानुपात सुधार के बारे में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होनें कहा कि कार्यक्रम के दौरान गांव की महिलाओं को लिंगानुपात के बारे में समझाया गया तथा उन्हें बताया गया कि गांव अगौंध का लिंगानुपात बहुत कम है गांव में लड़कियों की तुलना में लड़कों की अधिकता है, इससे समाज में गहरे दुष्प्रभाव पड़ते हैं व समाज का संतुलन बिगड़ता है। उन्होनें गांव की महिलाओ को जागरूक करते हुए कहा कि लिंग जांच गंभीर कानूनी अपराध है इसे करवाने वाला सजा का हकदार होता है । जो व्यक्ति ऐसी घटनाओं को समाज में फैलाने का काम कर रहे हैं उनकी जानकारी आमजन गुप्त रूप से अधिकारियों को दे सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान मासिक धर्म स्वच्छता व स्तनपान की अवेयरनेस भी की गई । इस अवसर पर परिणीता, आंगनबाड़ी वर्कर सिमरन, लीलावंती ,आशा वर्कर सोनी, राजविंदर के साथ गांव की महिलाएं मौजूद रही।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती