शैक्षिक भ्रमण में छात्रों को बताए ट्रेड के टिप्स...
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 19 अप्रैल : आरकेएसडी कालेज संध्याकालीन सत्र के वाणिज्य विभाग द्वारा एमकॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए रेलिगेयर सिक्योरिटी लिमिटेड कैथल में दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को शेयर बाजार की जानकारी, डीमैट अकाउंट खोलने, सुरक्षित निवेश से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान करना रहा। इसके साथ साथ आईपीओ के लिए कैसे आवेदन किया जाए, इंट्राडे ट्रेडिंग रणनीति, वर्चुअल ट्रेडिंग कैसे करे, एनएससी और बीएसई पर सौदों का निपटान कैसे होता है, डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस आयोजन के अंतर्गत विद्यार्थियों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया जिसमें शुक्रवार को 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया और शनिवार को 17 विद्यार्थियों ने भ्रमण किया। शेयर मार्केट से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर रेलिगेयर के अधिकारी विकास मल्होत्रा एवं बिजनेस पार्टनर भारत खुराना ने सम्पूर्ण जानकारी दी। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए बड़ा ही ज्ञानवर्धक रहा। प्रबंधक समिति एवं आरवीएस के प्रधान अश्वनी शोरेवाला, प्राचार्य डॉ सत्यबीर मेहला, सांयकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता ने आयोजन की संयोजिका डॉ मीनू भुटानी, सांयकालीन सत्र के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ मनोज बंसल व उनकी पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामना की।
Comments
Post a Comment