ट्रैफिक पुलिसकर्मी बनकर जांच के बहाने ट्रक लूटा..
नई दिल्ली, 19 अप्रैल । स्वरूप नगर इलाके में बदमाशों ने शुक्रवार देर रात जांच करने के बहाने जनरेटर से लोड ट्रक लूट लिया। बदमाशों ने ट्रक चालक का मोबाइल और पर्स भी ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित चितरंजन कुमार ने बताया कि वि ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक चलाता है। वह गुजरात के भरूच से ट्रक में करीब 15 लाख रुपये की कीमत का जनरेटर लोडकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ। नगली पूना में दो युवकों ने जांच के बहाने रुकने का इशारा किया। ट्रक रुकने पर दोनों युवक केबिन में घुस गए और पिस्टल दिखाकर फोन और पर्स लूट लिया। इसके बाद आरोपी उसे केबिन से नीचे फेंककर ट्रक लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने किसी तरह से पुलिस से सम्पर्क कर घटना की सूचना दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाश ट्रक लेकर सोनीपत की तरफ भागे हैं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Comments
Post a Comment