ट्रैफिक पुलिसकर्मी बनकर जांच के बहाने ट्रक लूटा..

नई दिल्ली, 19 अप्रैल । स्वरूप नगर इलाके में बदमाशों ने शुक्रवार देर रात जांच करने के बहाने जनरेटर से लोड ट्रक लूट लिया। बदमाशों ने ट्रक चालक का मोबाइल और पर्स भी ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित चितरंजन कुमार ने बताया कि वि ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक चलाता है। वह गुजरात के भरूच से ट्रक में करीब 15 लाख रुपये की कीमत का जनरेटर लोडकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ। नगली पूना में दो युवकों ने जांच के बहाने रुकने का इशारा किया। ट्रक रुकने पर दोनों युवक केबिन में घुस गए और पिस्टल दिखाकर फोन और पर्स लूट लिया। इसके बाद आरोपी उसे केबिन से नीचे फेंककर ट्रक लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने किसी तरह से पुलिस से सम्पर्क कर घटना की सूचना दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाश ट्रक लेकर सोनीपत की तरफ भागे हैं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती