वित्तीय साक्षरता और साइबर धोखाधड़ी पर एक विस्तारित व्याख्यान आयोजित

वित्तीय साक्षरता व साइबर सुरक्षा की जानकारी छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण : डॉ. संगीता शर्मा..

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल / ढांड 19 अप्रैल :चौ. ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यायल ढांड डडवाना कैथल में वित्तीय साक्षरता और साइबर धोखाधड़ी पर एक विस्तारित व्याख्यान का आयोजन वाणिज्य और अर्थशास्त्र विभाग द्वारा प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा के निर्देशन में किया गया। इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में सेबी के स्मार्ट ट्रेनर विश्वदीप शर्मा ने छात्राओं को वित्तीय साक्षरता और साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा ने कहा कि वित्तीय साक्षरता और साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त करना छात्राओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। विश्वदीप शर्मा ने कहा कि वित्तीय साक्षरता हमें अपने वित्तीय संसाधनों का सही तरीके से उपयोग करने और भविष्य के लिए योजना बनाने में मदद करती है। विश्वदीप शर्मा ने आरबीआई की भूमिका के बारे में भी बताया, जो देश की मौद्रिक नीति और बैंकिंग प्रणाली के नियमन के लिए जिम्मेदार है। इसके अलावा, उन्होंने बीमा कंपनियों के बारे में भी जानकारी दी, जो हमें जीवन, स्वास्थ्य और अन्य जोखिमों से बचाव के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती हैं। विश्वदीप शर्मा ने म्यूचुअल फंड्स और बचत निवेश के बारे में भी बताया, जो हमें अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने से हमें अपने निवेश को विविध बनाने और जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है।उन्होंने शेयर मार्केट के विभिन्न तत्वों जैसे कि डेरिवेटिव,फ्यूचर फॉरवार्ड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट के बारे में भी बताया  इस व्याख्यान में लगभग 60 से अधिक छात्राएं उपस्थित रहीं। इसमें डॉ. निशि तुली, डॉ. मीना,अनु धुन्ना और भावना ने इस व्याख्यान के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती