किसान खेत मजदूर संगठन ने की आग से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग
किसानों द्वारा लिए गए उनके कर्ज व बिजली बिल भी माफ हो..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल / ढांड 19 अप्रैल : ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष कामरेड राजकुमार सारसा ने तथा जिला सचिव कामरेड कृष्ण चंद ने आज प्रैस के नाम जारी एक बयान में कहा कि गत रात आई तेज आंधी के कारण जिला के गांव पबनावा, कौल आदि गांव में सैंकड़ों एकड़ गेहूं की खड़ी फसलें तथा फाने आग लगने से जलकर राख हो गए। किसानों ने जीतोड़ मेहनत कर जिस गेंहू की फसल को खुशी खुशी घर में लाने का सपना संजोया था, किसानों का वह सपना एक पल में स्वाहा हो गया। किसान खेत मजदूर संगठन ने किसानों की इस बर्बादी पर गहरा दु:ख प्रकट किया और खड़ी फसल जलने का 50000 रुपए प्रति एकड़ व फानों का 20 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने की सरकार से मांग की। उन्होंने कहा कि हर वर्ष प्रदेश में सैकड़ों एकड़ फसलें-फाने बिजली के तारों से निकली चिंगारियों व अन्य कारणों से आग लगने से जल कर राख हो जाती हैं। बीमा कम्पनियां भी आग से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा नहीं देती। किसानों की साल भर की कमाई सेकंडों में नष्ट हो जाती है। किसानों के खेतों की जुताई, बिजाई, बीज-खाद, कीटनाशक तथा सिंचाई आदि पर हजारों रुपए प्रति एकड़ खर्च हो जाते हैं और अगली फसल की बिजाई के लिए भी पैसा नहीं बचता। फसल बर्बाद होने के बाद किसान के पास आमदनी का कोई जरिया नहीं बचता और किसान कर्जजाल में फंस जाते हैं, और आत्महत्या तक कर लेते हैं। किसान संगठन हरियाणा सरकार से मांग करता है कि फसलें जलने पर सरकार किसानों को 50,000 रूपए प्रति एकड़ का मुआवजा अपने खजाने से देने का प्रावधान करें तथा इस सीजन में किसानों द्वारा लिए गए उनके कर्ज को व बिजली बिल को माफ किया जाए।
Comments
Post a Comment