कैथल पुलिस का नशा जागरूकता अभियान लगातार जारी

अनाज मंडी सहित अन्य स्थानों पर आमजन को नशा ना करने बारे किया गया जागरूक..

शौक से शुरू होकर मौत तक ले जाता है नशाःएसपी राजेश कालिया...

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 19 अप्रैल : पुलिस द्वारा आए दिन जिला वासियों को नशा ना करने बारे जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया के मार्गदर्शन में ए.एस.आई. ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार व होमगार्ड शमशेर सिंह की टीम द्वारा कैथल में अनाज मंडी सहित अन्य स्थानों पर युवाओं सहित आमजन को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक किया। एसपी राजेश कालिया ने कहा कि नशा मुक्त अभियान तहत जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयासरत है। नशे का सेवन व्यक्ति के शरीर के लिये तो हानि कारक है ही साथ में यह अपराध करने का मुख्य कारण भी बनता है। जो व्यक्ति नशा करने लग जाता है वह पैसे ना होने पर अपराधिक वारदातों को अंजाम देने शुरू कर देतें है। युवा वर्ग नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ साथ खेलों में हिस्सा लेकर जीवन को सवारें। खेल हमे नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते है। नशा शौक से शुरू होकर मौत तक ले जाता है। इससे कई तरह की गंभीर बीमारियां होती है। इससे हमारा परिवार भी परेशान होता है। बीमारी के इलाज में बड़ी रकम खर्च होती है। नशा करने से समाज में इज्जत भी नही रहती। जीवन में किसी लक्ष्य को प्राप्त करना है तो सबसे पहले नशे से दूर रहना होगा। नशे से दूर रहेंगे तो जीवन में हर वो लक्ष्य पा सकते है जिसकी हम कल्पना करते है। आज का युवा अपने मकसद और अपने सपनों से सिर्फ इसलिए भटक रहा है, क्योकि वह नशे की गिरफ्त में जा रहा है। आज हमें युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने की जरूरत है। आमजन स्वयं नशे से दूर रहकर समाज के अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने बारें प्रेरित करें। जिला व गांव को नशा मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी नशा तस्कर की सूचना पुलिस को दें।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती