एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह गेंहू खरीद प्रक्रिया की कर रहे है पूरी निगरानी-- शनिवार को चीका, भागल, अरनोली अनाज मंडी का किया दौरा

इंडिया गौरव ब्यूरो गुहला-चीका, 19 अप्रैल। एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह गेहूं की खरीद प्रक्रिया की पूरी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को चीका, भागल व अरनोली अनाज मण्डी का दौरा किया । उन्होंने मूलभूत सुविधाओं, गेहूं खरीद व उठाने आदि तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मौक़े पर किसानों व आढ़तियों से बातचीत भी की।एसडीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कहा कि  गेहूं खरीद प्रक्रिया में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए।  कोई भी अधिकारी व कर्मचारियों कार्य में लापरवाही ना बरते। किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से लें। बिजली व पानी की सुविधाएं निरंतर चलती रहे, इसमें यदि कोई दिक्कत आती है तो तुरंत समाधान करें। मंडी में स्थित सभी शौचालय की निरंतर सफाई की जाए। बदलते मौसम को देखते हुए भी अपनी सभी तैयारियां पूरी रखें।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती