जब्त होंगी शेख हसीना की पारिवारिक संपत्तियां और बैंक खाते, कोर्ट ने दिया आदेश..
ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ढाका की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री हसीना के धनमंडी स्थित आवास ( सुदासदन ) और भारत में निर्वासित उनके परिवार के सदस्यों की कुछ अन्य संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है। अदालत ने उनके परिवार के 124 बैंक खातों को भी जब्त करने का आदेश दिया है। शेख हसीना के बेटे और बेटी की संपत्ति जब्त करने का आदेश है । बता दें कि शेख हसीना अपदस्थ होने के बाद पिछले साल पांच अगस्त से ही भारत में रह रही हैं। बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध प्राधिकरण (आईसीटी) ने हसीना और उनकी कैबिनेट के कई मंत्रियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ है।
Comments
Post a Comment