वार्ड नंबर 8 सिरटा रोड पर प्लास्टिक फैक्ट्री लगाने का किया विरोध

 प्रतिबंध की मांग को लेकर डीसी से मिले बस्तीवासी..

कैथल : यहां वार्ड नंबर 8 सिरटा रोड, नजदीक पट्टी अफगान में एक प्लास्टिक फैक्ट्री लगाए जाने के विरोध में बस्ती वासी उपायुकत से मिले और यहां फैकट्री ना लगाए जाने की अपील की। डीसी को दी अपनी शिकायत में बस्ती वासी राकेश कुमार, शेर सिंह, सतपाल सिंह, राजेश, दलेर सिंह, निशांत, रोहित, मुकेश, सुमित कुमार, शिव कुमार, नमन, मंदीप सिंह, नन्हा राम, भूपेन्द्र सिंह, प्रदीप शर्मा, रमन, सुखविन्द्र सिंह, सुरजीत सिंह, बलजीत सिंह, अमरीक राय, राजेश, रमनदीप कौर, रघुवीर, सतिन्द्र, बूटा सिंह, मलकीत सिंह ने बताया कि इस बस्ती में करीब 80 रिहायशी मकान बने हुए हैं। साथ ही इस बस्ती के साथ करीब 20 फार्म हाउस व डेरे लगते हैं जहां लोग अपने परिवारों के साथ रहते हैं। इस बस्ती में एक गुरुद्वारा, मंदिर और तीन पीर भी बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस बस्ती में कोई व्यक्ति अवैध रूप से प्लास्टिक की फैक्ट्री लगाना चाहता है जिसका निर्माण उसने शुरू कर दिया है। इस व्यक्ति ने मंजूरी के लिए आवेदन किया हुआ है। यदि यह व्यक्ति यहां फैक्ट्री लगाता है तो बस्ती की शांति भंग होगी, वातावरण दूषित होगा और गंदगी फैलेगी। फैक्ट्री से निकलने वाले गंदे रसायन, धुंआ व अन्य प्रकार की वेस्टेज से बीमारियों फैलने का खतरा रहेगा। यह बस्ती छोटी लिंक रोड पर होने के कारण यहां जाम की स्थिति रहेगी। इससे पेयजल की शुद्धता पर भी असर पड़ेगा। इस फैक्ट्री का स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर होगा। उन्होंने कहा कि यह कारखाना अधिनियम 1948 की भी उल्लंघना है। बताया गया है कि इस क्षेत्र में 100-100 गज के प्लाट आबंटन करने के लिए करीब तीन एकड़ भूमि अधिगृहित की गई है। उन्होंने डीसी से मांग की कि इस फैक्ट्री पर प्रतिबंध लगाया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती