आपसी भाईचारा और प्रेम की भावना से मनाएं होली का त्योहार : डीसी प्रीति

डीसी ने बच्चों संग मनाया होली का पर्व..

कैथल 13 मार्च: डीसी प्रीति ने जिला के सभी नागरिकों के होली के त्योहार की बधाई दी। उन्होंने कहा कि होली रंगों का पर्व है, इसको आपसी भाईचारा और प्रेम की भावना के साथ मनाएं। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे होली खेलते समय इस बात का ध्यान रखें कि हमारी खुशी मनाने का सलीका अच्छा हो ताकि किसी ओर असुविधा न हो। हुड़दंग व नशा जैसी बुराइयों से दूर रहें। होली रंगों का त्योहार है। इसे रंगों से मनाएं। इस त्योहार को प्यार, प्रेम व खुशी के साथ मनाएं। वाहनों चलाते समय सभी यातायात नियमों का पालन करें। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के बच्चे डीसी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचें। बच्चों ने डीसी को होली को लेकर बनाई गई पेंटिंग भेंट की। वहीं डीसी ने बच्चों संग होली का पर्व भी मनाया और उन्हें मिठाई खिलाई। साथ ही उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं। बच्चे डीसी से मिलकर व उनके साथ होली पर्व मना कर उत्साहित नजर आए।

बच्चे डीसी से मिलकर व उनके साथ होली पर्व मना कर उत्साहित नजर आए..

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती