दुसरे के स्थान पर पेपर देने के मामले में 8 आरोपी पकड़े..

कैथल, 15 मार्च : पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर पेपर देने के मामले की जांच थाना शहर पुलिस के एएसआई दलबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव करोड़ा पंजाब निवासी अमित, सोंगल निवासी सुखविंद्र, छौत निवासी अभिलाष, बड़सीकरी निवासी प्रदीप व अजय, गढ़ी निवासी गुरदीप व कुलदीप  तथा कैथल निवासी 17 वर्षिय किशोर को पकड़ लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंदाना गेट कैथल के सुपरिटेंडेंट श्याम सुंदर ने थाना शहर में दी गई शिकायत अनुसार 13 मार्च को सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा की पंजाबी की परीक्षा थी। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी चेकिंग के दौरान 8 युवक पकड़े गए। ये सभी दूसरे के स्थान पर पेपर देने के लिए आए हुए थे। इनमें अभिलाष अरविंद के स्थान पर, अमित संदीप के स्थान पर, प्रदीप जयदीप के स्थान पर, कुलदीप आशु के स्थान पर, सुखविंद्र आशिष के स्थान पर, गुरदीप जगप्रवीश के स्थान पर, अजय मलकीत के स्थान पर तथा किशोर अजय के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़े गए। जिस पर थाना शहर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती