होली पर्व पर एसपी राजेश कालिया ने जिला वासियों को दी शुभकामनाएं,
जिला भर में पुलिस की होगी पैनी नजर हुड़दंग बाजी करने वालों की खैर नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई..
कैथल, 13 मार्च : जिला वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए एसपी राजेश कालिया ने कहा कि यह रंगों का अनूठा त्यौहार है, जो एकता और भाईचारे के बंधन को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। यह त्योहार लोगों के जीवन में रंग भरने के साथ-साथ सभी को समाज में सद्भाव से रहने के लिए प्रेरित करता है। एसपी ने जिले वासियों से आह्वान किया कि सभी लोग एकता और भाईचारे की भावना के साथ इस पर्व को मनाएं। उन्होंने रंगों का त्योहार मनाते समय दूसरों की भावनाओं का सम्मान करने और उनकी संवेदनशीलता को ठेस न पहुंचाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार की आड़ में उपद्रव जैसी घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ कोई रियायत ना बरतते हुए कडाई के साथ निपटा जाएगा। इस त्यौहार पर बडी संख्या में शराब पीकर गाडी चलाने के कारण दुर्घटना के मामले सामने आते रहे हैं, जिससे आनंद और खुशी का यह दिन कई परिवारों के लिए त्रासदी में तब्दील हो जाता है। एसपी द्वारा इस पावन अवसर के दिन मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट बाइक द्वारा पटाखे की आवाजें निकालकर क्षेत्र में दहशत पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ नियम के अनुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाने के आदेश दिए गये है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि होली-फाग के उत्सव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस द्वारा पहले से ही पूरी तैयारी कर ली गई है। एसपी राजेश कालिया द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्ज को त्योहार के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। यातायात पुलिस को निर्देश दिये गए है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए एल्कोसेंसर का भी इस्तेमाल करें। इसके अलावा, फाग समारोह के दौरान हिंसा की संभावित घटनाओं पर भी पुलिस नजर रखेगी। असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए सादी वर्दी में पुलिस कर्मचारी नियुक्त किये गए है व मुख्य चौराहे पर विशेष पुलिस दस्ते तैनात रहेंगे । सभी पीसीआर राइडर्स को निर्देश दिये गए हैं कि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से जहां भी अव्यवस्था की सूचना मिले तुरंत मौके पर जाकर स्थिति से निपटे।
Comments
Post a Comment