पुलिस टीम पर फायरिंग की गिरफ्तार कर लिया..

कैथल : पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया ने जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 13 मार्च को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल पुलिस टीम रात्रिकालीन गश्त दौरान थाना ढांड क्षेत्र में मौजूद थी। सहयोगी सुत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि फायरिंग करने व कातिलाना हमला करने के मामलों में वांछित आरोपी अनुप उर्फ फैजल किसी वारदात को अंजाम देने के लिए राजौंद पूंडरी एरिया में घूम रहा है। जिसके पास बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक है, जो कुछ देर पहले पूंडरी से राजौंद की तरफ गया है। सुचना के आधार पर प्रभारी स्पैशल डिटेक्टिव युनिट कैथल एस आई रमेश चन्द की अगुवाई में डिटेक्टिव युनिट की अलग -2 टीमें अलग एरिया में वांछित आरोपी की तलाश में लग गई तथा साथ में जिला पुलिस की अन्य ईकाईयाँ भी उपरोक्त सुचना पर आरोपी की तलाश में लग गई। जो सूचना के आधार पर पूंडरी से राजौंद के रास्तों पर संदिग्ध की तलाश की गई। पुलिस टीमों द्वारा अपने सोर्सो से भी आरोपी की तलाश जारी रखी। रात्रि करीब 3 बजे के आस पास स्पैशल डिटेक्टिव युनिट की टीम को राजौंद से जींद रोड माईनर के पुल के पास एक लड़का बिना नंबर की मोटरसाइकिल के पास खड़ा दिखाई दिया। पुलिस की गाड़ी पास पहुंचते ही उक्त युवक द्वारा बाइक स्टार्ट करके माइनर के साथ लगते कच्चे रास्ते से भागने का प्रयास किया गया, तो उसकी बाइक स्लीप हो गई। जो उक्त युवक बाइक को छोड़कर कच्चा रास्ते पर अंधेरा को फायदा उठाकर पेड़ो की आड़ में छुप गया। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध को काबु करने के लिये उसका पीछा किया तो संदिग्ध ने पेडों की आड से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। फायर करने के बाद टीम एक दम ओर हरकत में आ गई। मौका पर मौजुद टीम द्वारा कन्ट्रोल रुम व अन्य टीमों को सुचित किया गया । वांछित को काबु करने के लिये पुलिस टीम द्वारा आत्मसंपर्ण करने के लिये वार्निग दी गई । लेकिन संदिग्ध ने वार्निंगों के बावजुद पुलिस टीम पर फायरिंग जारी रखी। टीम द्वारा संदिग्ध को काबु करने के लिये वार्निगों के साथ साथ हवाई फायर किये ताकि बिना जान माल के नुक्शान के युवक को काबु किया जा सके । लेकिन आरोपी पर इन बातों को काई असर ना हुआ तथा पेडों की आड से पुलिस टीम पर सीधे फायर करता रहा । इस दौरान पुलिस टीम आरोपी को काबु करने के लिये वांछित की काफी करीब पहुँच गई। युवक द्वारा की गई फायरिंग से एक गोली एएसआई तरसेम सिंह द्वारा पहनी गई बुलेट प्रुफ जैकेट व दो गोली एचसी देवेंद्र द्वारा पहनी गई बुलेट प्रुफ जैकेट पर लगी । जो बुलेट प्रूफ जैकेट होने कारण उनका बचाव हुआ। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा व आरोपी को काबू करने के लिए फायर किया गया। पुलिस की गोली लगने से उक्त युवक नीचे गिर गया तथा कहराने की आवाज आई। जो पुलिस टीम द्वारा मौके पर नीचे गिरे उक्त युवक को पिस्तौल सहित काबू कर लिया गया । घायल अवस्था में काबु युवक ने अपना नाम पता गांव छुड़ानी जिला झज्जर निवासी अनूप उर्फ आशीष उर्फ फैजल बताया। मौके पर पड़े आरोपी के पिठु बैग से दो जोड़ी कपड़े, एक देसी पिस्तौल, 5 जिंदा रौंद तथा कुछ अन्य सामान बरामद हुए । घायल आरोपी को बारिकी से चैक करने पर उसके बाई टांग, पेट व छाती में एक- एक गोली लगनी पाई गई । आरोपी की घायल अवस्था को देखते हुये जान की सुरक्षा के लिए उसे तुरंत सरकारी हस्पताल राजौंद में ले जाया गया जहां से उसको सरकारी हस्पताल कैथल का रैफर किया गया । ईलाज के दौरान आरोपी अनुप उपरोक्त की सरकारी हस्पताल कैथल में मौत हो गई ।  आरोपी अनुप उपरोक्त की काफी समय से जिला झज्जर पुलिस , यमुनानगर पुलिस को भी तलाश थी । आरोपी अनुप उपरोक्त बादली थाना जिला झज्झर में एक हत्या व हत्या के प्रयास के केश में तथा यमुनानगर एक हत्या के प्रयास के केश में तथा जिला कैथल में फिरोती , हत्या के प्रयास के दो से तीन केसों में वांछित था । आरोपी अनुप उपरोक्त दिल्ली से भी पी.ओ. था । आरोपी उपरोक्त का काफी अपराधिक रिकार्ड रहा है । जो अनूप उपरोक्त की पुर्व में भी वर्ष 2015 में झज्जर पुलिस के साथ मुठभेड हुई थी। आरोपी अनुप के विरुध हत्या , हत्या के प्रयास , लुट , डकैती , फिरोती वगैरा के काफी अभियोग दर्ज है । जो अभी कुछ महीनों पहले ही दिल्ली तिहाड जेल से जमानत पर आया था ।पुलिस द्वारा अनुप उपरोक्त के साथ अन्य वारदातों में संलिप्त रहे अन्य आरोपीगण की भी तलाश जारी है। फरारी के दौरान अनूप उपरोक्त का सहयोग करने वाले आरोपीगण की भी पुलिस द्वारा तलाश जारी है ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके । फिरोती व फायरिंग मामलो में आरोपी अनुप उपरोक्त के साथ रहे अन्य वांछित आरोपीगण की धरपकड़ के लिये पुलिस टीमें लगातार विभिन्न एरिया में रैड कर रही है । जल्द ही अन्य आरोपीगणों को भी गिरफ्तार कर लिया जावेगा । 

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती