कैथल में रही हादसों की होली, दो नाबालिग सहित चार की मौत

पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह में सुबह से लगी रही भीड़..

कैथल: जिले में होली के दिन हुए सडक़ हादसों व अन्य दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शवों का शनिवार को पोस्टमॉर्टम किया किया। आज सुबह ही अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के स्टाफ को बुलाया गया। टीम सुबह सात बजे के करीब अस्पताल में पहुंच गई। वहीं इन हादसों के जांच के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये। सुबह से ही अस्पताल में शवों को लेने गए लोगों की भीड़ लगी रही। जनकारी के अनुसार फाग के दिन जिले में कई हादसे हुए। शराब, तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण चार लोगों की जान चली गई जबकि दर्जनों घायल हो गए। जिले भर में कुल 40 अलग-अलग मामले सामने आए जिनमें 25 सडक़ हादसे और 15 लड़ाई झगड़े के शामिल हैं। इन घटनाओं में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को इनका पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया था। सभी के शवों को अस्पताल के शवगृह में रखा गया। मरने वालों में बिहार निवासी 45 वर्षीय रविंद्र, गांव गुहणा निवासी 42 वर्षीय राधेश्याम, गावं क्योडक़ निवासी 16 वर्षीय देवांशु और क्योडक़ का ही 16 वर्षीय अमरिंद्र शामिल हैं। तीन गंभीर रूप से घायलों को पीजीआई रेफर किया गया है। सदर थाना एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामलों की जांच कर रही है। सडक़ हादसों के पीछे सबसे बड़ा कारण शराब पीकर गाड़ी चलाना था। तेज रफ्तार और लापरवाही ने कई जिंदगियों को तबाह कर दिया। नशे में धुत युवकों ने बाइक स्टंट किए जिससे कई जगह हादसे हुए। कुछ मामलों में बाइक सवार खुद सडक़ किनारे लगे पेड़ों और खंभों से टकरा गए। झगड़ों और मारपीट की घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती