24 घंटों के दौरान.. मणिपुर में सुरक्षा बलों ने 12 उग्रवादियों को किया गिरफ्तार..
मणिपुर : पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 12 उग्रवादी गिरफ्तार हुए। पुलिस ने बुधवार को कहा कि उग्रवादियों के पास से हथियार भी बरामद किये गए। बरामद हथियारों में 7.62 मिमी एसएलआर के साथ मैगजीन. 5.56 मिमी इंसास राइफल. .22 राइफल. 2 बोर डबल बैरल बंदूक. हैंड ग्रेनेड. स्टन ग्रेनेड शामिल हैं। ये हथियार इंफाल पूर्वी जिले के इरिलबुंग-पीएस के अंतर्गत केइराओ वांगखेम से बरामद किए गए।
Comments
Post a Comment