धरातल पर बाल सुरक्षा तंत्र की मजबूती के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

कैथल: जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग कैथल की सुपरवाइजर्स के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रदीप कुंडू की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अरविंद खुरानिया और बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राणा बंसल उपस्थित रहे। प्रदीप कुंडू ने बताया कि यदि कोई बच्चा सामाजिक सुरक्षा चक्र से बाहर हो जाता है तो ऐसे बच्चों को सुरक्षा एवं देखभाल की आवश्यकता वाली श्रेणी में रखते हुए आवश्यक कदम उठाए जाते हैं। समाज में रह रहे सुरक्षा एवं देखभाल की आवश्यकता वाले बच्चे जो अपने माता-पिता, संरक्षक या किसी अन्य के साथ रह रहे हैं, ऐसे बच्चों की देखभाल के लिए निवारक उपाय अपनाए जाते हैं। इसमें मुख्यत: बच्चों को प्रयोजन कार्यक्रम, पालन पोषण कार्यक्रम के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करना, त्यागे जाने वाले बच्चों के लिए पालना घर आदि है। अरविंद खुरानिया ने बच्चों से संबंधित विभिन्न कानून के अंतर्गत दिए गए प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राणा बंसल ने बताया कि सुरक्षा एवं देखभाल की आवश्यकता वाले बच्चों को कैसे चिन्हित किया जाना है और बच्चों की सुरक्षा, देखभाल और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए आगे की कार्यवाही के बारे में बताया।

11केटीएल15

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती