आईजी कालेज के गृह विज्ञान व एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट सैल ने लगाया फूड फेस्ट

कैथल : इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग व एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट सैल के संयुक्त तत्वाधान में होली के उपलक्ष में फूड फेस्ट का आयोजन किया गया। फूड फेस्ट का उद्घाटन महिला महाविद्यालय समिति के प्रधान जगदीश बहादुर खुरानिया, कॉलेज के प्रधान राम बहादुर खुरानिया, सचिव नरेंद्र मिगलानी ने रिबन काट कर किया। सह सचिव सतीश चावला व उनकी धर्मपत्नी, नरसी मित्तल, राजीव लाटका व उनकी धर्मपत्नी, नरेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता, मोनिका खुरानिया, पूनम खुरानिया ने भी शिरकत की। स्टॉल नंबर 1 पर वड़ा पाव, स्टॉल नंबर दो पर आर्ट एंड क्राफ्ट के बच्चों ने कुछ मनोरंजन और आर्ट की चीज, स्टॉल नंबर 3 पर गोलगप्पे, स्टॉल नंबर 4 पर भेलपुरी, स्टॉल नंबर पांच पर कुल्हड़ पिज़्जा, स्टॉल नंबर 6 पर आलू टिक्की, स्टॉल नंबर 7 पर राज कचोरी और स्टॉल नंबर 8 पर मोजितो जैसे खाद्य पदार्थ रखे गए। स्वादिष्ट भोजन और व्यंजनों का स्वाद चखने के लिए राम बहादुर खुरानिया और प्रबंधक समिति के सदस्यों ने दौरा किया। मैनेजमेंट सदस्यों ने सभी फूड स्टॉल से स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग व सांयकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर और सभी स्टाफ सदस्यों ने भी फूड स्टॉल से स्वादिष्ट फूड का आनंद उठाया। मौके पर फूड फेस्ट संयोजक गृह विज्ञान प्राध्यापिकाएं प्रो. पूजा मोगा, प्रो. मोनिका मोगा व प्रो. आरती सिंगला उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती