एंटी नारकोटिक सेल द्वारा नशा तस्कर काबू, 204 ग्राम अफीम बरामद..
कैथल, 15 मार्च : एक तरफ जहां पर एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा नशा ना करने बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी मुहिम तहत एंटी नारकोटिक सेल द्वारा कलायत क्षेत्र से एक नशा तस्कर को 204 ग्राम अफीम सहित काबू कर लिया गया।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी एसआई सिंह राज की अगुवाई में एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम शाम के समय गांव बाता हनुमान मंदिर के पास मौजूद थी। सहयोगी सुत्रो से पुलिस को एक गुप्त जानकारी मिली कि गांव बाता निवासी बलदेव सिंह काफी समय से अपने मकान के आस पास ग्राहकों को अफीम बेचने का काम करता हैं। अगर तुरंत उसके मकान पर रेड की जाए तो उपरोक्त आरोपी बलदेव सिंह को अफीम सहित काबु किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए गांव बाता निवासी बलदेव सिंह उपरोक्त के मकान पर दबिश देकर संदिग्ध बलदेव सिंह को काबू कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे एईटीओ नरेश अहलावत के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में पॉलीथिन से 204 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एएसआई प्रवीन कुमार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शनिवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment