स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 मार्च से 25 मार्च तक चलाया जाएगा विशेष टीकाकरण सप्ताह : सिविल सर्जन डॉ. रेणू चावला..

कैथल, 12 मार्च:  सिविल सर्जन डा. रेणू चावला ने बताया कि गर्भवती व बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष टीकाकरण सप्ताह 17 मार्च से 25 मार्च तक चलाया जाएगा। यह अभियान  गर्भवती महिलाओं व बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए चलाया जा रहा  है। इस अभियान के तहत हाई रिस्क एरिया, झुग्गी बस्ती, अर्बन स्लम, भठठों पर स्पेशल टीकाकरण कैंपों का आयोजन किया जाएगा। बच्चों व गर्भवती महिलाओं में 11 प्रकार की जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए यह टीकाकरण किया जाएगा।उन्होंने बताया कि जागरूकता के अभाव में काफी गर्भवती महिलाएं व बच्चों को जरूरी टीके नहीं लग पाते। इससे वह खसरा, टी.बी, पोलियो, गल घोटू, काली खाश, टेटनस, हीमोफिल्स इन्फलुएंजा टाइप, हेपेटाइटिस बी, रोटा वायरस यानि डायरिया, न्यूमोकोकल रोग एवं न्यूमोकोकल जनित निमोनिया, खसरा, जापानी एन्सीफैलाइटिस जैसी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय टीकाकरण जिला कैथल की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं पर नि:शुल्क उपलब्ध हैं। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि वे अपने नन्हे मुन्ने बच्चों, गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करवाने के लिए जागरूक करें।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती