श्री साई रसोई सेवा समिति ने झुग्गी-झोपडिय़ों में बच्चों संग मनाई होली
कैथल : श्री साई रसोई सेवा समिति ने होली पर्व झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले बच्चों के साथ हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत साई प्रसाद लंगर से हुई जिसमें सभी को प्रेमपूर्वक कढ़ी-चावल का प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद समिति के सदस्यों ने बच्चों को रंग, गुलाल और पिचकारी भेंट की। समिति के सदस्यों ने बच्चों के साथ गुलाल खेलकर उन्हें प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। बच्चों को बताया गया कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत, सामाजिक समानता, प्रेम, और भाईचारे का प्रतीक भी है। समिति की प्रधान प्रिया ठकराल ने कहा कि त्योहारों की असली सुंदरता तभी प्रकट होती है जब हर वर्ग के लोग इसमें समान रूप से शामिल हों। यह हमारा कर्तव्य है कि हम समाज के उपेक्षित वर्गों को साथ लेकर चलें और उनके जीवन में भी रंगों की तरह खुशियां भरें। इस पुनीत कार्य में शालु, गीता, सुषमा, खुशी, सारिका, सपना, नायरा, योग्य, ललित, राजेश, अमित, प्रकाश, दिनेश, जगन्नाथ, हेमंत, यश, साहिल, अनुराग, दीपक सलूजा, रिंकू गाबा, दीपक चौधरी सहित अन्य सभी सदस्यों ने योगदान दिया। प्रिया ठकराल ने समाज के सभी लोगों से अपील की कि वे जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएं और हर त्योहार को उनके साथ मिलकर मनाएं। उन्होंने कहा कि श्री साई रसोई सेवा समिति अपने सेवा और भक्ति कार्यों के लिए विख्यात है और समाज में सकारात्मकता, एकता और प्रेम के संदेश को फैलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
Comments
Post a Comment