क्रूजर गाड़ी चोरी मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तार
कैथल, 13 मार्च : वाहन चोरों पर एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार गाड़ी चोरी करने के मामले की जांच सीआईए-1 प्रभारी एसआई पारस की अगुवाई में एएसआई सुभाष की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव जमालपुर शेखा जिला फतेहबाद निवासी मिठु को काबु किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रामगढ़ पांडवा निवासी सुमित की शिकायत अनुसार 3 मार्च को वह अपनी क्रूजर गाड़ी में भातियों को लेकर स्प्रिंग फील्ड होटल कैथल में पहुंचा था। जो होटल के बाहर खड़ी उसकी गाड़ी को अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में पहले ही एक अन्य आरोपी को काबू करके चोरीशुदा गाड़ी बरामद की जा चुकी है। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment