कृष्ण मित्तल तीसरी बार बने नई अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान
कैथल: नई अनाज मंडी एसोसिएशन के चुनाव में कृष्ण मित्तल तीसरी बार जीत दर्ज कर एसोसिएशन के प्रधान बने। मित्तल ने अपने प्रतिद्वंद्वी कृष्ण गोयल को 199 वोटों से हराया। इस चुनाव में प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवारों में सीधा मुकाबला था। मंडी में कुल 525 मत हैं, इसमें से 523 वोट पोल हुए। 523 वोट में से कृष्ण मित्तल को 361 व कृष्ण गोयल को 162 मत मिले। इस प्रकार कृष्ण मित्तल ने 199 वोट के भारी अंतर से जीत दर्ज की। मतदान प्रक्रिया सुबह नौ बजे शुरू हुई जो दोपहर दो बजे तक रहा जारी रही। इसके बाद तुरंत परिणाम आया। नई अनाज मंडी में बने मार्केट कमेटी कार्यालय में वोट डाले गए। कृष्ण मित्तल चार बार नई मंडी एसोसिएशन के प्रधान पद का चुनाव लड़ चुके हैं। इसमें से वे तीन बार प्रधान बने हैं। इससे पहले कृष्ण मित्तल वर्ष 2019 से 2020, 2020 से 2021 में प्रधान बन चुके हैं जबकि 2021-2022 के कार्यकाल का चुनाव हार गए थे। जीत के बाद नव निर्वाचित प्रधान कृष्ण मित्तल का कहना है कि अब वे मंडी के आढ़तियों की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। इस समय अनाज मंडी में आढ़तियों के लाइसेंस रिन्यू करवाने, मंडी में बिजली पानी और सफाई और सीवरेज व्यवस्था बदहाली की समस्याएं हैं। इन सभी समस्याओं प्रमुखता से दूर करवाया जाएगा। चुनाव अधिकारी राजेंद्र खुराना ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है।
गेहूं के सीजन से पहले मंडी को मिला नया प्रधान..
गेहूं के सीजन से पहले मंडी को नया प्रधान मिल गया। मंडी में व्यवस्थाओं को लेकर कार्य करना प्रधान की जिम्मेदारी रहेगी। गेहूं के सीजन में कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में सीजन से पहले चुनाव करवाने का फैसला लिया गया था। बता दें कि एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होनी है, ऐसे में एसोसिएशन से पहले चुनाव करवाने का निर्णय लिया है ताकि सीजन में आढ़तियों व किसानों को दिक्कतें न हों।
Comments
Post a Comment