रोजगार मेले में 75 युवाओं को प्रदान किए जॉब ऑफर लेटर :- अरूण कुमार
कैथल, 20 मार्च: जिला रोजगार अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जिला परिषद में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कैथल, स्वाभिमान फाइनेंस, सीवन व एकाश मोटर्स मारुति सुजुकी कैथल आदि कंपनियों ने भाग लिया। मेले के दौरान 123 इच्छुक प्रार्थियों ने नौकरियों के लिए पंजीकरण करवाया व 75 प्रार्थियों को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए गए, जिनमें से स्वाभिमान फाइनेंस सीवन द्वारा 13 प्रार्थियों को, एकांश मोटर्स कैथल द्वारा 10 प्रार्थियों को तथा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 52 प्रार्थियों को जॉब ऑफर किया गया।
Comments
Post a Comment