कुपोषण को जड़ से खत्म करने में अहम भूमिका निभाएं अधिकारी : एडीसी दीपक बाबू लाल करवा
कैथल, 20 मार्च:लघु सचिवालय में अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबू लाल करवा की अध्यक्षता में कुपोषण मुक्त गांव अभियान के संदर्भ में बैठक आयोजित हुई। जिले के सभी चयनित 60 गांवों का विभाग की सभी सुपरवाईजरों से कुपोषण से संबंधित ब्यौरा लिया गया।अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। उच्च अधिकारी स्वयं जाकर आंगनवाड़ी केंद्रो का दौरा करें। वहां पर जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लें। आंगनवाड़ी केंद्र के आस-पास की स्वच्छता, भंडारण व्यवस्था, किचन गार्डनिंग, आंगनवाड़ी केंद्र में वितरित किए जाने वाले राशन की गुणवत्ता आदि को चैक किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए गए कि आरबीएसके. टीम के द्वारा उन बच्चों को क्रॉस वैरिफाई चेक किया जाये जो कुपोषण से बाहर निकल गये हैं।उन्होंने एसडीएम कलायत को गांव शिमला व ढूंढवा व एसडीएम गुहला को गांव पोलड़ व रिवाड़ जागीर एवं जिला नगराधीश कैथल को गांव सेगा में निरीक्षण करने के निर्देश दिए। सभी विभाग के अधिकारी आपसी तालमेल से स्थापित करते हुए कुपोषण को जड़ से खत्म करने में भूमिका निभाएं। उपरोक्त गांव में से जो गांव हमारे कुपोषण मुक्त हो गए हैं, हम उनकी जगह नए गांव का चयन करें ताकि कुपोषण को हर गांव से समाप्त किया जा सके।इस मौके पर सीटीएम गुरविंद्र सिंह, एसडीएम कलायत अजय हुड्डा,एसडीएम गुहला प्रमेश सिंह, उप सिविल सर्जन डॉ.विकास धवन, जिला कार्यक्रम अधिकारी गुरजीत कौर, बीईईओ संजय शर्मा, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी शशि बाला, नगर परिषद की सचिव भानू शर्मा एवं संबंधित गांवों की सभी सुपरवाईजर मौजूद रही।
Comments
Post a Comment