बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू किया गया सेल्फी विद डॉटर अभियान :- गुरजीत कौर

 कैथल, 20 मार्च: महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी गुरजीत कौर ने बताया कि विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सेल्फी विद डॉटर अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के तहत जिले में हर सप्ताह सेल्फ ी विद डॉटर अभियान, कुआं पूजन एवं पौधारोपण अभियान चलाया गया है। जिले के सभी गांवों में इस बारे यह प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य जिले के लिंगानुपात को बढ़ाना है। जिले के जिन गांवों में कम लिंगानुपात चल रहा है, उसका कवर किया जाएगा, ताकि लिंगानुपात में सुधार लाया जा सके। इस अभियान का विषय कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है तथा लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और लड़कियों का सशक्त बनाना है।


          उन्होंने बताया कि कई मामलों में देखने में आता है कि जन्म के बाद लड़कियों को विविध भेदभाव से गुजरना पड़ता है जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, खान-पान आदि। इसके साथ-साथ जहां पर भी बेटी का जन्म होता है वहां कुआं पूजन एवं रैलिया भी निकाली जाएगी, ताकि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा मिल सके। इस मौक पर जिले की सभी सीडीपीओ, सभी सुपरवाइजर, बाल संरक्षण से रविंद्र शर्मा एवं आंगनवाड़ी वर्कर एवं हैल्पर मौजूद रही।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती