दाखिला अभियान के तहत गांव में निकाली रैली
कैथल: खानपुर मिडिल स्कूल में दाखिला अभियान के तहत एक रैली निकाली गई। इस रैली की शुरुआत खानपुर स्कूल के डीडीओ हरपाल सिंह और सरपंच प्रतिनिधि सोनू ने हरी झंडी दिखा कर की। रैली में स्कूल के छात्र व छात्राएं, ग्राम पंचायत सरपंच अमनदीप, एसएमसी सदस्य, प्राध्यापक सचिन धीमान व स्कूल के पूरे स्टाफ ने हिस्सा लिया। रैली का मुख्य उद्देश्य स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाकर स्कूल को 10 जमा 2 तक अपग्रेड करवाना है। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के नारों से ग्रामीणों को जागृत करने के नारे लगाए। डीडीओ हरपाल सिंह ने ग्रामीणों को अपने संबोधन में कहा कि सरकारी स्कूलों में सभी विषयों के निपुण अध्यापक व प्राध्यापक हैं जो बच्चों को शिक्षित करने में बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। इसीलिए ग्राम वासियों को भी उनकी निपुणता और मेहनत का फायदा उठाना चाहिए। रैली में मौजूद जीएमएस खानपुर स्कूल की इंचार्ज रेखा देवी व प्राइमरी हेड प्रवीण ने वादा किया कि वे बच्चों को हिंदी और इंग्लिश मीडियम दोनों में शिक्षा देने के साथ उनका पूरा स्टाफ बच्चों को अव्वल दर्जे की शिक्षा देगा। रैली के दौरान सभी स्टाफ सदस्यों, विद्यार्थियों, पंचायत ओर एसएमसी सदस्यों ने खुशी हौसला और ऊर्जावान बने रहकर ग्राम वासियों के सभी बच्चो को सरकारी स्कूल में पढ़ाने के लिए प्रेरित करने पर डीडीओ से सभी का धन्यवाद किया।
Comments
Post a Comment