अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा व खेल गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए करें प्रेरित: एसपी राजेश कालिया


 
कैथल, 21 मार्च : नशा-मुक्त हरियाणा अभियान एक जन आन्दोलन का रूप ले चुका है। इस अभियान हर रोज नए-नए प्रतिष्ठित व्यक्ति जुड़ रहे हैं। एसपी राजेश कालिया के कुशल मार्ग निर्देशन में कैथल पुलिस भी इस अभियान के तहत आमजन को नशा न करने के प्रति जागरूक कर रही है। कैथल पुलिस द्वारा जारी नशा मुक्त जीवन, नायाब जीवन जागरूकता अभियान तहत जिला कैथल के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने इस अभियान में हिस्सा लिया। एसपी राजेश कालिया ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इस बुराई को खत्म करने के लिया हम सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जन आन्दोलन में हम सनकी भागीदारी ही प्रदेश और देश को नशा-मुक्त बनाने में सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि अपने बच्चो को शिक्षा तथा खेल गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। जिला पुलिस की और से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सभी ग्राम पंचायतें व सामाजिक संस्थाएँ अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त व अपराध मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं, जिसके तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है तथा इंस्पेक्टर रामलाल, एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार तथा होमगार्ड शमशेर सिंह की टीम द्वारा आमजन व युवाओं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। सकारात्मक सोच के साथ इस अभियान को शुरू किया है। निश्चित ही हम नशे को खत्म करने में कामयाब होंगे। युवा पीढ़ी को इस दलदल से बाहर निकालने के लिए हम सभी को एक टीम की तरह काम करना होगा। सभी संकल्प लें कि जीवन में कभी नशा ना करेंगे और नशा ना बारे दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती