रिमझिम ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में तीसरा स्थान प्राप्त कर कॉलेज का बढ़ाया मान

कैथल : इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा रिमझिम ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 में हुए पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर कॉलेज को गौरवान्वित किया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ आरती गर्ग ने बताया कि विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग द्वारा 3 से 5 जनवरी को राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया जिसके प्रथम चरण में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसको क्वालीफाई करके रिमझिम दूसरे स्तर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में पहुंची। निबंध लेखन में टॉप 20 में शामिल होकर तीसरे चरण में पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में पहुंची। इसमें डिपार्टमेंट ऑफ यूथ एंपावरमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप व गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा द्वारा छात्रा रिमझिम को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सर्टिफिकेट, शील्ड व 5000 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई। साथ ही 8 जनवरी को राज्य युवा महोत्सव 2025 पलवल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने इस पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन को प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग भारत मंडपम, दिल्ली में इस प्रेजेंटेशन को प्रस्तुत किया गया। प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने बताया कि पूरे हरियाणा में आईजी कॉलेज कैथल की छात्रा ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में जीत हासिल की। उन्होंने छात्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर सांयकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर और एनएसएस प्रभारी प्रो. रेनू बाला व डॉ. दीपा उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती