राजकीय आईटीआई में कैंपस प्लेसमेंट 25 को : सतीश
कैथल : राजकीय आईटीआई कैथल में 25 मार्च को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। इसमें दर्जनों प्रतिष्ठित कंपनियां आईटीआई पास कर चुके विद्यार्थियों को शिक्षुता व जरॉब पर लेंगी। इसे लेकर संस्थान के प्रधानाचार्य सतीश मच्छाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कैंपस प्लेसमेंट के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया गया तथा विभिन्न अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट में स्वराज इंजन लिमिटेड मोहाली, हीरो मोटो कार्प नीमराना राजस्थान आदि द्वारा फीटर, टर्नर, मशीनिस्ट, मैकेनिक डीजल, टूल एंड डाई, एमएमवी, वैल्डर व अन्य कोर्सों के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को 11000 से 17325 रूपये तक वेतन दिया जाएगा। बता दें कि आईटीआई में विद्यार्थियों को न केवल आधुनिक मशीनों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है बल्कि को उनको विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट भी करवाई जा रही है। 2024 में संस्थान के करीब 370 विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट करवाई जा चुकी है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वïाान किया वे कैंपस में बढ़ चढक़र भाग लेते हुए रोजगार की ओर बढें।
Comments
Post a Comment