युवक की हत्या करने के मामले में थाना राजोंद पुलिस द्वारा चौथा आरोपी काबू

 कैथल, 19 मार्च: राजौंद क्षेत्र के गांव सौंगल में एक युवक हत्या करने के मामले की जांच थाना राजौंद एसएचओ एसआई राजकुमार की अगुवाई में एसआई पवन कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव सौंगल निवासी चांदी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पाइला निवासी अंकुश की शिकायत अनुसार उसकी गांव के ही विजय, अमन, सावन व प्रिंस आदि के साथ दोस्ती है। उसका एक दोस्त अमन अपने परिवार के साथ शिव कॉलोनी कैथल में किराये के मकान में रहता है। 14 मार्च को अमन ने उन्हें फोन करके कहा कि उसका मामा विनोद उनको सौंगल में बुला रहा है। वे सभी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर अमन के साथ उसके मामा विनोद ने उनको एक कमरे में बैठा दिया। शाम को उन्हें झगड़ा होने की आशंका लगी तो वे कमरे से उठकर चलने लगे। इस पर अमन ने उनको साजिश के तहत वहीं रोक लिया। फिर 10 मिनट बाद कमरे के अंदर काफी आदमी आ गए और उनके साथ मारपीट करने लगे। इन लोगों में से सन्नी ने अपने हाथ में लिया हुआ रॉड प्रिंस के पीछे गर्दन पर मारा। इससे प्रिंस नीचे गिर गया। फिर रोहित व बिल्ला ने डंडे से हमला कर दिया। उनके साथ लख्मी, अजय, काला व विजय भी थे। इस हमले में सिर पर लगी चोटों के कारण प्रिंस की मौत हो गई। बाद में शोर मचाने पर लोगों को आता देख आरोपियों ने मारपीट बंद कर दी। वे तुरंत प्रिंस को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। जिस बारे में थाना राजोंद में मामला दर्ज कर लिया गया। पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि अमन सोंगल निवासी विनोद का भांजा है। जो विनोद का गांव में किसी के साथ झगड़ा हो गया था। उसने अमन से बोलकर अमन के दोस्त झगड़े के लिए बुलाए थे। विनोद ने गांव में रुक्का मारा कि मैने बाहर से बंदे बुलाए है। पड़ौसियो ने बाहर के बंदो को गांव से वापिस भेजने के लिए मारपीट की। अजय व एक अन्य आरोपी सन्नी ने मृतक को डंडा मारा जिससे वह गिर गया। विनोद व अन्य प्रिंस को उनके घर अंदर ले गए तथा उनका प्लान ये था कि मौत का मामला जिससे झगड़ा हुआ था उनके सिर मंड देंगे। आरोपी चांदी भी विनोद के साथ उक्त आपराधिक षडयंत्र में शामिल था। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती