शहीद स्मारक अंबाला में बनने वाले आठ फूड कोर्ट को लीज पर देने के लिए टेंडर आमंत्रित

कैथल,  21 मार्च। भारत की आजादी की पहली लड़ाई 1857 की क्रांति में अपनी वीरता दिखाने वाले एवं शहीद हुए वीरों की याद में अंबाला कैंट में नेशनल हाईवे-44 पर आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। यह एशिया का सबसे बड़ा स्मारक बनाया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होगा। विभाग द्वारा इस स्मारक के आठ फूड कोर्ट को लीज पर देने के लिए ईटेंडर्स डॉट एचआरवाई डॉट एनआईसी डॉट इन पर टेंडर लगाकर बोलियां आमंत्रित की गई है। जिसकी अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 है। इस टेंडर की आईडी 2025_HRY_433265_1 है तथा इसके दस्तावेज व अन्य शर्ते उक्त वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। 

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती