केंद्र के आह्वïन पर भारतीय मजदूर संघ ने पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
कैथल : भारतीय मजदूर संघ जिला कैथल से संबंधित सभी विभागों के कार्यकर्ता हनुमान वाटिका में इक_े हुए। जिला अध्यक्ष संजीव बाता, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र, हरदीप, ज्ञानो भारतीय मजदूर संघ और संगठनों के जिला मंत्रियों ने अपना संबोधन दिया। सभी साथियों को केंद्र द्वारा पारित प्रस्ताव की जानकारी दी गई जिसमें मुख्य मांगें ईपीएफ स्कीम के तहत 15000 की सीमा को 30000 करवाना, ईएसआई स्कीम में 21000 की सीमा को 42000 करवाना, टर्म वर्कों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने की आदि समस्याओं पर चर्चा हुई। इन मांगों को लेकर उपयुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सभी साथी हनुमान वाटिका से चलते हुए उपायुक्त कार्यालय पर पहुंचे और गेट पर तहसीलदार रविंद्र हुड्डा ज्ञापन लेने आए। जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ संजीव बाता द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। उन्हें बताया गया कि कर्मचारी जगत किन-किन समस्याओं से परेशान है, आप इस ज्ञापन को जल्द से जल्द ऊपर भेजें ताकि इन समस्याओं पर संज्ञान लिया जा सके। आज के इस कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ से सम्बंधित भिन्न-भिन्न संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment