चिल्ड्रन पार्क में मनचलों से छात्राएं परेशान
कैथल: यहां चिल्ड्रन पार्क में लड़कियों को परेशान करने वाले युवकों के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने विशेष मुहिम चलाई है। इस बारे में महिला थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर वीना को एक छात्रा ने फोन कर सूचना दी थी। छात्रा ने बताया कि कुछ युवक पार्क में आने-जाने वाली लड़कियों को परेशान करते हैं, वे स्कूटी की चाबियां छीनकर उन्हें डराते हैं। शिकायत मिलते ही वीना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस को ये शरारती युवक वहां लड़कियों पर फब्तियां कसते मिले। कुछ युवक स्कूटी के पास खड़े होकर चाबियां निकाल लेते थे। पुलिस को देखते ही ये युवक भागने लगे। महिला पुलिस ने मौके पर तीन युवकों को पकड़ लिया। वहां मौजूद लड़कियों ने बताया कि ये युवक रोज शाम को पार्क में आकर उन्हें परेशान करते हैं। पुलिस ने पकड़े गए युवकों के परिजनों को बुलाया और सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा ऐसी शिकायत मिली तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि लड़कियों को सुरक्षित माहौल देना पुलिस की प्राथमिकता है। इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से पार्क में आने-जाने वाली लड़कियों ने राहत की सांस ली है। परिजनों ने भी पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।
Comments
Post a Comment